

Ro. No.: 13171/10
रायपुर। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। चारों राज्यों में 15 दिसंबर से पहले चुनावी प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। चुनाव के एलान के साथ ही इन राज्यों में आचार संहिता लागू कर दिया गया है।
चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान किया गया। चुनाव आयोग तेलंगाना चुनाव के लिए अभी तारीखों का ऐलान नहीं करेगा। चार राज्यों में होंगे चुनाव। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में 15 दिसंबर से पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। विधानसभा चुनाव में वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में दो चरण में वोट डाले जाएंगे। नक्सल प्रभावित इलाकों में 12 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मिजोरम और मध्य प्रदेश में एक चरण में 28 नवंबर को मतदान होगा। राजस्थान और तेलंगाना में सात दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में 11 दिसंबर को काउंटिंग होगी।