छत्तीसगढ़

भिलाई स्टील प्लांट में हुआ हादसा, पाइप लाइन में धमाके से 13 संयंत्रकर्मियों की मौत, बढ़ सकते हैं मौत के आंकड़े, 14 संयंत्रकर्मी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में भीषण हादसा हुआ है। हादसा इतना भयावह था, ये वहां से सामने आयी तस्वीरें बयां कर रही हैं। जहां पाइप लाइन में जोरदार धमाके के बाद आग लग गयी, वहीं जहरीली गैस का रिसाव शुरू हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 13 संयंत्रकर्मियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि मौैत का आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है।

सूत्रों के मुताबिक करीब 14 लोगों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से कुछ लोगों को रायपुर भी रेफर किया जा सकता है। इधर घटना के बाद पुलिस महानिरीक्षक जी.पी. सिंह और पुलिस अधीक्षक संजीव शुक्ला अस्पताल में पहुंच चुके हैं। इधर अस्पताल में मरीजों का इलाज जारी है, जानकारी के मुताबिक घायलों की संख्या अभी लगातार बढ़ रही है और झुलसे और बेहोशी की हालत में कर्मचारियों का अस्पताल पहुंचने ता क्रम अभी भी जारी है।

घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक कोक ओवर बैटरी में ये हादसा हुआ है, आग के बाद जहरीली गैस दूसरे संयंत्रों में भी फैल गयी है। पूरा घटनाक्रम भिलाई प्लांट के कोको ओपन संयंत्र का है, जहां आज सुबह तकरीबन 11 बजे अचानक जोरदार विस्फोट के साथ पाइप लाइन फट गयी, जिसकी चपेट में आकर 9 लोगों की मौत हो गयी, वहीं करीब 15 संयंत्रकर्मी बुरी तरह से झुलस गये, जिन्हें सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तमाम जिले के आला अधिकारी कमिश्नर, अपर कलेक्टर, एडीएम, एसडीएम, एस पी, आईजी सहित जिले भर के जनप्रतिनिधि अस्पताल में मौजूद है। फिलहाल मृतकों की सूची जारी नही हो सकी है। जिससे परिजन भी लगातार परेशान हो रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!