‘आयुष्मान भारत योजना’ के शुभारंभ पश्चात चौकीदार की हत्या में शामिल 12वें नक्सली आरोपी सहित 1 अन्य महिला वारंटी गिरफ्तार, थाना जांगला एवं मिरतुर की कार्यवाही


Ro. No.: 13171/10
बीजापुर। थाना जांगला द्वारा कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की उपस्थिति की सूचना मिलने के पश्चात जवानों की टीम एरिया डॉमिनेशन पर मल्लुपारा जांगला की ओर रवाना हुई थी। जहां थाना-जांगला से उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, उनि भोज गुप्ता व जवानों की टीम के द्वारा नक्सल अपराध के स्थाई वारंटी बलराम बेंजाम पिता पायको जाति माड़िया उम्र 28 वर्ष साकिन मल्लूमपारा थाना जांगला को पकड़ा गया।
बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा दिनांक 14.04.2018 को आयुष्मान भारत योजना के शुभारंभ के बाद अस्पताल के चौकीदार कमलेश कोवासी की दिनांक 27-28 अप्रैल 2018 के दरम्यान रात्रि को नक्सलियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। जिस प्रकरण में अब तक 11 नक्सल आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा जा चुका है। घटना के बाद से आरोपी बलराम बेंजाम फरार था, जहां न्यायालय द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिये स्थाई वारंट जारी किया गया था, मुखबीर की सूचना के आधार पर 12वें आरोपी बलराम बेंजाम की गिरफ्तारी उपरान्त न्यायालय पेश किया गया ।
थाना मिरतुर से उप निरीक्षक सुरेश चन्द्र यादव व पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 8.10.2018 को फुलगट्टा से लगे जंगल की ओर एम्बुशिंग की कार्यवाही के दौरान दिनांक 9.10.2018 के 06:30 बजे 01 महिला स्थाई वांरटी सोमली कड़ती पति स्व0 राजू राम कड़ती 40 वर्ष निवासी पिनकोण्डा को पकड़ा गया। उक्त के विरूद्ध थाना मिरतुर में 01 स्थाई वारंट लंबित है। वर्तमान में सोमली कड़ती संगठन में सीएनएम कमाण्डर के रूप में कार्यरत है जो पिनकोण्डा, फुलगट्टा एवं तड़केल क्षेत्र में सक्रिय थी।