

Ro. No.: 13171/10
बीजापुर। जिले के सीआरपीएफ कैंप में एक जवान के आत्महत्या की जानकारी मिली है। जहां फांसी लगाकर सीआरपीएफ के एक जवान ने आत्महत्या की है। मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ 168वीं बटालियन के हेड क्वार्टर में पदस्थ था जवान। जवान का नाम सुरजीत चंद्र रॉय बताया जा रहा है। जिसके आत्महत्या का कारण अब तक अज्ञात है। उक्त घटना की जानकारी 168वीं बटालियन के कमांडेंट विनय चौधरी ने दी।