आंधी-तूफ़ान से तबाही, 50 से ज्यादा बिजली खंबे गिरे, पेड़ और घर की छतों को बड़ी क्षति, विधायक ने किया इलाके का दौरा

पवन दुर्गम, बीजापुर। तेज बारिश आंधी और तूफान ने मद्देड क्षेत्र में तबाही मचाई है। रविवार को आई तेज आंधी तूफान ने बिजली खम्बो सहित घर की छतों को नुकसान पहुंचाया है। आंधी इतनी शक्तिशाली थी कि बड़े विशालकाय इमली के पेड़ घरों पर गिरे। गनीमत रही कि किसी तरह के जानमाल का नुकसान नही हुआ। 2 दिन बात बीजापुर विधायक विक्रम मण्डावी ने प्रशासनिक अमले के साथ प्रभावित मद्देड क्षेत्र का मुआयना किया। साथ ही अधिकारियों को मुआवजा प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिया।

बीते 2 मई रविवार को बीजापुर जिले के मद्देड क्षेत्र में अचानक हुई तेज अंधड़ बारिश ने कोई लोगों के घरों को अपनी चपेट में ले लिए जिससे मकानों को ख़ासा नुक़सान हुआ जानकारी के अनुसार बिजली आपूर्ति भी पिछले दो दिनो से बाधित है और जगह जगह बिजली के खंभे और तार भी ज़मीन पर पसरे है जिसे बिजली विभाग दुरुस्त करने का काम तेज़ी से कर रहा है। अंधड़ वारिस से हुए नुक़सान का जायज़ा लेने मंगलवार को बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी मद्देड क्षेत्र पहुँचे और अंधड़ बारिश प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और लोगों का हाल जाना।

इस दौरान उनके साथ रहे अधिकारियों से कहा कि प्रभावितों के मुआवज़ा प्रकरण जल्द से जल्द तैयार कर राहत पहुँचाने लोगों की मदद सहित अन्य जो भी सुविधाएँ हैं प्रभावितों तक तत्काल पहुँचाए। विदित हो कि मद्देड क्षेत्र में अचानक आए हवा तूफ़ान ने कई लोगों के मकानों को भारी नुक़सान पहुँचाया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!