बीजापुर। ऐसा पहली बार नहीं है कि इस तरह के मामला सामने आया हो, पहले भी कई बार ग्रामिणों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। इसी कड़ी में इस बार एसडीओपी पर ग्रामिणों ने मारपीट का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पेटा सरपंच के पति ने कुटरू एसडीओपी पर नक्सल उन्मूलन के नाम पर मारपीट व गाली गलौच करने का आरोप लगाया है। कुटरू एसडीओपी ‘शेरबहादुर सिंह ठाकुर’ पर नक्सल उन्मूलन के बहाने सरपंच पति के साथ मारपीठ का आरोप है।
इस दौरान मारपीट से नाराज सरपंच पति एवं ग्रामीण अपनी व्यथा लेकर बीजापुर विधायक से मिलने पहुंचे। जहां विधायक विक्रम मंडावी से मिल ज्ञापन सौंपकर सरपंच पति सहित 01 दर्जन ग्रामीणों ने एसडीओपी की शिकायत की। विधायक श्री मंडावी ने पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से फ़ोन पर मामले की चर्चा कर संबंधित अधिकारी पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की एवं विधायक ने पेटा पंचायत के सरपंच पति बुधराम तेलम को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस लौटाया।
आखिर क्या है पूरा मामला…
सौपे गए ज्ञापन अनुसार सरपंच बुधराम तेलम ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे कुटरू एसडीओपी पुलिस की दो गाड़ी में उनके घर पहुंचे और बेवजह उनसे गाली गलौच कर लात घूंसों व डंडों से मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं एसडीओपी ने उन्हें नक्सली कहकर नेताओं के साथ घूमने की बात भी कही हैं। सरपंच द्वारा सौपे गए ज्ञापन में कहा गया कि इससे पूर्व भी एसडीओपी के द्वारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को गाली गलौच कर दहशत फैलाई गई है। सरपंच के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने इस मामले में उचित कार्यवाई की मांग विधायक से की हैं। इधर इस मामले को लेकर विधायक ने पुलिस के आला अधिकारियों से फोन पर बात कर एसडीओपी पर कार्यवाही की मांग की है। देखना होगा कि जांच उपरांत इस मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जायेगी?