जगदलपुर। कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर तत्परता दिखाई। महिला शिक्षिका का गुम मोबाईल खोजकर उसे सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि महिला टीचर का सैमसंग मोबाईल फोन कहीं खो गया था। जिसकी सूचना उसने कोतवाली थाने में दर्ज करवाई थी, इसके बाद पुलिस ने साईबर सेल के माध्यम से उसे खोजकर महिला टीचर को सुपुर्द कर दिया है।

एमन साहू, कोतवाली प्रभारी

इस दौरान कोतवाली प्रभारी ‘एमन साहू’ ने बताया कि शिक्षिका-प्रीति प्रकाश ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनका सैमसंग का मोबाइल कहीं गुम हो गया है। प्रार्थिया पेशे से शिक्षिका है, जिससे वह बच्चों का आनलाईन क्लास लेते थी जिस वजह से काॅफी परेशान थी। प्रार्थिया की परेशानी को देखते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई और उनका मोबाइल खोजकर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया। मोबाइल मिलने से प्रार्थिया की चिंता दूर हुई, जिसके बाद उन्होंने समस्त थाना स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!