रायपुर। विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कोरोना के संकटकाल में जनता के नाम वीडियो सन्देश जारी किया है। आम लोगों के लिये जारी किए मार्मिक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि हम सबको यह समझना होगा कि कोरोना न सरकारी आदेश मानता है, न वह जिले की सीमाएं जानता है, न राज्य की सीमाएं जानता है। अभी लॉकडाउन क्रमशः खुल रहा है, हम सड़को पर निकल रहे हैं। इस दौरान हमें भीड़भाड़ से बचना होगा, हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। मास्क लगाना होगा व सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा।

देखें वीडियो संदेश…

श्री अग्रवाल ने कहा कि अगर हमारे आस पास कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज दिखे, तो उसके इलाज की व्यवस्था करानी होगी। अब कोरोना शहर की सीमाएं छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में ना इतनी अस्पतालें हैं न इतने डॉक्टर हैं, न दवाइयों की व्यवस्था है। ऐसे समय में हम को सरकार के भरोसे रहने के बजाय, अपनी रक्षा स्वयं को करनी होगी। हमें और सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों का मत है कि तीसरी लहर भी आ सकती है और इसलिए हम तीसरी लहर का इंतजार करने के बजाए, घर से कम से कम निकलें। जब तक आवश्यक ना हो हम घर से ना निकलें। भीड़-भाड़ में जाने से बचे और अपने आप को सुरक्षित रखें।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!