जगदलपुर। लॉकडाउन में फर्जी अधिकारी बनकर पैसों की उगाही करने वाले दो आरपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शहर में दुकानों को लाॅकडाऊन के नियमानुसार समय पर बंद कराने का एवं अपने आप को तहसीलदार होने का धौंस दिखाकर फर्जी तौर पर चालानी कार्यवाही कर दुकानदारों से पैसे की उगाही करते थे। जिसकी शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

देखिए वीडियो…

बता दें कि जगदलपुर एवं आसपास के क्षेत्रों से पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति अपने आप को तहसीलदार और राजस्व अधिकारी बताकर लाॅकडाउन में निर्धारित समय सीमा में दुकान बंद नहीं किया गया कहकर धमकी देते हुए कुछ दुकानदारोें पर फर्जी तरीके से चालान काटकर पैसे की उगाही कर रहे हैं। जिस पर तहसीलदार जगदलपुर के लिखित आवेदन पर आरोपी के विरूद्व धारा – 419, 420, 467, 468, 471, 170, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया।


वहीं कोतवाली प्रभारी ‘एमन साहू’ ने बताया कि मामले के तफ्तीश के दौरान संदेही जीत उर्फ राजीव रक्षित मेटगुड़ा निवासी एवं मो. शाहबाज खान कुम्हारपारा निवासी को घेराबंदी कर पकड़ा गया है। जिनकी तलाशी लेने पर 16 नग फर्जी चालान, जिनमें 05 प्रतियों में दुकानदारों पर कार्यवाही का विवरण लिखा हुआ था एवं 5,000 रूपये, 02 नग मोबाईल और आरोपी जीत रक्षित के पास 01 फर्जी तहसीलदार का परिचय पत्र बरामद किया गया है। पूछताछ पर आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया, जिसमें आरोपियों के द्वारा सेमरा, आड़ावाल, नियानार एवं जगदलपुर शहर में दुकानदारों को समय पर दुकान बंद नहीं करने की धमकी देकर अवैध रूप से पैसे की उगाही की गयी है। मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!