जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की पर्वतारोही ‘नैना सिंह धाकड़’ को माउंट एवरेस्ट की चोटी फतह करने पर बस्तर धाकड़ क्षत्रिय राजपूत समाज ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी हैं। वहीं समाज द्वारा नैना को सम्मानित किया जायेगा, समाज के संभागीय उप संरक्षक मंगल सिंह ठाकुर, बस्तर जिला संरक्षक शंकर सिंह ठाकुर, संभागीय अध्यक्ष पारस सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष पदम नाथ ठाकुर, जिला अध्यक्ष कवल सिंह ठाकुर, मीडिया प्रभारी नीलेश ठाकुर, शिवेन्द्र ठाकुर एवं समाज के सदस्यों ने वीडियो कान्फ्रेंस से वार्ता कर आपसी सहमति से यह निर्णय लिया।

देखें वीडियो..

साथ ही समाज प्रमुखों ने कहा कि ‘नैना सिंह धाकड़’ ने अपने दृढ़ संकल्प इच्छा शक्ति तथा अदम्य साहस व आत्मविश्वास से विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी पर विजय प्राप्त की एवं धाकड़ समाज का पूरे छत्तीसगढ़ एवं विश्व में नाम रोशन किया। हमारे समाज की इस बिटिया की उपलब्धि पर धाकड़ क्षत्रिय राजपूत समाज गर्व करता है। समाज ने लोगों से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया एवं यह निर्णय लिया है कि इस वर्ष के वार्षिकोत्सव के दौरान ‘नैना सिंह धाकड़’ एवं उनके परिवार का सम्मान किया जायेगा।

देखें संबंधित खबर..

https://cgtimes.in/11080/

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!