हाईटेक जुआरी चेक से लगा रहे थे दांव, पुलिस ने मारी रेड़, 06 मोटरसायकल, 07 मोबाइल, 02 चेक व 16 हजार से अधिक नगदी समेत 05 जुआरी गिरफ्तार

जगदलपुर। कोतवाली पुलिस ने आज हाईटेक जुआरियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल आसना जंगल में चल रहे जुआ के फड़ पर रेड कार्यवाही कर 05 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने में कोतवाली पुलिस को सफलता हासिल हुई है। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम आसना जंगल में कुछ जुआरी पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर एसपी दीपक कुमार झा, अति. पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में रेड कार्यवाही हेतु टीम तैयार कर रवाना किया गया।

इस दौरान पुलिस की टीम के द्वारा स्थल पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। कार्यवाही के दौरान 05 जुआरी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये। पूछताछ पर जिन्होंने अपना नाम चन्द्रध्वज जोशी, हितेश सेठिया, नीलकंठ कश्यप, मनीराम मौर्य एवं हेमन्त कवि होना बताया। जिनके पास से 16,100 रूपये नगद, 07 नग मोबाईल, 06 नग मोटर सायकल, 02 नग चेक और ताश के पत्ते बरामद किये गये। ज्ञात हो कि हाइटेक जुआरियों ने उक्त चेक के माध्यम से भी फड़ पर दांव लगाया गया था। मामले में उक्त 05 आरोपियों के विरूद्व धारा 188, 269, 270 भादवि, 03 महामारी अधिनियम, 13 जुआ एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी है। उक्त जप्त सम्पत्ति की सम्पूर्ण अनुमानित कीमत 05 लाख रूपये आंकी गई है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!