छत्तीसगढ़ शासन ने की स्कूल शिक्षा विभाग के उप संचालक व जिला शिक्षाधिकारियों की नवीन पदस्थापनाएं

रायपुर। राज्य शासन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के 10 उप संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों की नवीन पदस्थापनाएं की गई। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज यहां मंत्रालय से इस आशय का आदेश जारी कर दिया है।

देखें आदेश…


शासन द्वारा जारी आदेश अनुसार डाईट खैरागढ़ जिला राजनांदगांव के उप संचालक श्री सत्यनारायण पण्डा को जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर, जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा श्री सतीश पाण्डे को जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली, जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली श्री गोवर्धन भारद्वाज को जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा, जिला शिक्षा अधिकारी कवर्धा श्री के.एल. महिलांगे को उप संचालक संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय लोक शिक्षा अंबिकापुर, जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर श्री राकेश पाण्डेय को जिला शिक्षा अधिकारी कवर्धा, जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर-चांपा श्री के.एस. तोमर को लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर, समग्र शिक्षा राज्य परियोजना अधिकारी रायपुर के उप संचालक श्री दिनेश कौशिक को जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर-चांपा, उप संचालक संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षा बिलासपुर श्री रामानंद हीराधर को समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय रायपुर, जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद श्री भोपाल ताण्डे को लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर और एससीईआरटी रायपुर के उप संचालक श्री करमन खटकर को जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद पदस्थ किया गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!