पंद्रह एजेंडों के साथ एमआईसी की बैठक हुई संपन्न, राजा ‘दलपत देव’ की मूर्ति बढ़ाएगी आइलैंड की रौनक, ऐतिहासिक दलपत सागर में फ्लोटिंग रेंस्टोरेंट के मजे ले पायेंगे सैलानी

जगदलपुर। नगर पालिक निगम में ‘मेयर इन काउंसिल’ की बैठक आज संपन्न हुई। जिसमें निगम के महापौर, आयुक्त, एमआईसी सदस्य एवं निगम के आला अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में शहरवासियों को मूलभूत सुविधाएं देने समेत कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान 15 एजेंडों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें 14 एजेंडों को एम आई सी द्वारा स्वीकृति दी गई। वहीं एक एजेंडे को आगामी बैठक के लिए बढ़ा दिया गया। बैठक में दलपत सागर का सौंदर्यीकरण (राजा दलपत देव की मूर्ति, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट) गंगामुंडा तालाब का सौंदर्यीकरण, लोकमान्य तिलक वार्ड व अटलबिहारी वाजपेयी वार्ड में नाली एवं सीसी सड़क का निर्माण, मिट्टी का कटाव रोकने हेतु पिचिंग कार्य, जल शुद्धि करण के लिए फोरिक एलम की खरीदी, पानी सप्लाई हेतु दो टैंकरों की खरीदी,10 नग ऑटो, टिप्पर की खरीदी व अन्य विषयों पर चर्चा कर स्वीकृति प्रदान किया गया। इस बैठक में महापौर सफीरा साहू, निगम अध्यक्ष कविता साहू, आयुक्त प्रेम कुमार पटेल, कार्यपालन अभियंता ए के दत्ता, एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव, उदय नाथ जेम्स, विक्रम सिंह डांगी, राजेश राय, सूषमा कश्यप, अनिता नाग, सुशीला बधेल, विजय कुमार, कनिज फातिमा, दीपा नाग, सहायक अभियंता, निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!