भाजपा पार्षदों ने निगम आयुक्त से मिलकर की शहरी समस्याओं पर चर्चा, विपक्षी पार्षदों से भेदभाव किये जाने पर जताई कड़ी नाराजगी, निगम कार्यालय में पक्ष-विपक्ष के पार्षदों के लिये कक्ष आरक्षित करने रखी माँग

जनहित से जुड़ी समस्याओं का हो शीघ्र निदान

जगदलपुर। भाजपा पार्षद दल ने आज निगम क्षेत्र की समस्याओं को लेकर नगरनिगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल से मुलाकात की व जनहित में उनका समाधान यथाशीघ्र करने लंबी चर्चा की। भाजपा पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय में पक्ष-विपक्ष के निर्वाचित पार्षदों के लिये एक कक्ष आरक्षित करने की माँग रखी। साथ ही निगम के कार्यो व कार्यक्रमों की सूचना विपक्षी पार्षदों को नहीं दिये जाने के संबंध में गहरी नाराजगी भी व्यक्त की।

भाजपा के सभी पार्षद आज दोपहर एक साथ निगम कार्यालय पहुँचे थे। जहाँ सीधे निगम आयुक्त से मिल कर भाजपा पार्षद दल ने शहरी क्षेत्र की समस्याओं को सामने रखा और योजनाबद्ध रूप से व्याप्त समस्याओं के निदान के लिये जोर दिया। शहर में सफाई कार्य, जलभराव की समस्या, वार्डो में निर्माण कार्यों में देरी आदि विषयों पर चर्चा की। निगम के कार्यक्रमों की सूचना देने में विपक्षी पार्षदों से भेदभाव किये जाने पर कडा़ एतराज जताया। वहीं भाजपा पार्षद दल ने गीदम रोड में स्थित शमशान घाट में अतिक्रमण हटाने व सफाई कार्य कराने का विषय भी रखा। साथ ही निगम कार्यालय में पार्षदों के लिये एक कक्ष आरक्षित करने माँग भाजपा पार्षद दल ने की, जिससे पार्षदों को निगम दफ्तर में बैठ कर कार्य करने की सुविधा मिल सके। निगम आयुक्त श्री पटेल ने भाजपा पार्षदों की मांगों पर शीघ्र कार्यवाही किये जाने आश्वस्त किया व शहर को साफ स्वच्छ रखने के अभियान में पार्षदों का सहयोग माँगा। भाजपा पार्षद दल ने शहर विकास व जनहित से जुडे़ कार्यों में पूर्ण सहयोग प्रदान करने आश्वस्त किया।

निगम कार्यालय पहुँचे भाजपा पार्षद दल में नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे, योगेन्द्र पांडे, नरसिंह राव, दीप्ति पांडे, नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, सचेतक राजपाल कसेर, आलोक अवस्थी, निर्मल पाणिग्रही, दिगंबर राव, धनसिंह नायक, मोतीराम बघेल, भारती श्रीवास्तव, त्रिवेणी रंधारी, ममता पोटाई, शंभू नाग, महेन्द्र पटेल, गणेश काले आदि उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!