शिक्षा जीवन की महत्वपूर्ण पूंजी, बच्चियों की पढ़ाई में किसी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी – रेखचंद जैन

तुरेनार स्कूल को दी बाउंड्री वॉल की सौगात

जगदलपुर। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज माड़पाल एवं तुरेनार स्कूलों में बच्चियों को सरस्वती साईकिल वितरण योजना के तहत साईकिल वितरण किया। वहीं माड़पाल में 40 बच्चियों को एवं तुरेनार में 22 बच्चियों को मिली साईकिल, मेघावी छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि शिक्षा जीवन की महत्वपूर्ण पूंजी है हमारी सरकार के मुखिया प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी बच्चों की शिक्षा को लेकर संवेदनशील है इसीलिए उन्होंने कोरोनावायरस संक्रमण के बाद भी शिक्षकों की भर्ती का निर्णय लिया है। उन्होंने ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा :

कदम बढ़ाया है जो आगे तो रुकने का नाम न लो..
मत बैठो तुम थककर जब तक विजय पताका थाम न लो..!!

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी बच्चियों की शिक्षा के लिए गंभीर हैं एवं इस हेतु किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अनवर खान ने मेघावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा, महामंत्री अनवर खान ,हेमु उपाध्याय,लैखन बघेल,जलन्धर नाग, विजय सिंह, कुलदीप सिंह भदौरिया एवं खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज बीआरसी गरुड़ मिश्रा सहित पंचायत प्रतिनिधियों सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!