पंचायत कर्मियों के परिजनों को मिले तत्काल अनुकंपा नियुक्ति – नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

Ro. No. :- 13171/10

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश के दिवंगत पंचायत कर्मी के परिजन अनुकंपा की मांग को लेकर धरनारत है। प्रदेश की सरकार को महिला शक्ति की जरा भी चिंता नहीं है। पहले तो पेंशन देने का वादा किया था लेकिन उसे देने में असफल कांग्रेस की सरकार केवल मात्र छलावा कर रही है। उन्होँने कहा कि पंचायत कर्मियों के परिजनों की मांग जायजा है। उन्हें तत्काल अनुकंपा नौकरी देने के दिशा में पहल किया जाना चाहिये। पूरे प्रदेश से पंचायत कर्मियों के परिजन धरना देकर प्रदेश सरकार से अनुकंपा नियुक्त की मांग रह रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि इसी तरह से विद्या मितानों के साथ प्रदेश की सरकार अन्याय कर रही है। जिन्हें नौकरी के निकाला जा रहा है। जब प्रदेश सरकार किसी भी युवा को नौकरी नहीं दे सकती तो उन्हें नौकरी से निकालने का भी अधिकार नहीं है। प्रदेश की सरकार कर्मचारियों के हितों की जरा भी चिंता नहीं कर रही है बल्कि उन्हें प्रताड़ित कर रही है। जिसकी हम निंदा करते हैं।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!