जगदलपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस पर कांग्रेस के एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन कर उन्हें शुभकामनाएं दीं है। दरअसल एनएसयूआई के प्रदेश सचिव एवं बस्तर लोकसभा प्रभारी आदित्य सिंह बिसेन के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिवस मनाया गया। जिसमें स्कूल एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बना कर मुख्यमंत्री को जन्मदिवस की अद्वितीय रूप से शुभकामनाएं दी एवं उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री को छात्र एवं युवा हितैषी मुख्यमंत्री बताया एवं कहा कि आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल विशेष तौर पर बस्तर के छात्र-छात्राओं के लिए संजीवनी साबित हो रहा है। बस्तर के ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राएं भी इससे लाभान्वित होकर देश-प्रदेश के बड़े संस्थानों तक पहुंच बस्तर का नाम रोशन कर सकेंगे।
साथ ही प्राइवेट स्कूलों की बेलगाम फीस वसूली को रोकने जो फीस विनिमायक आयोग के गठन की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो घोषणा की है वह अत्यधिक सराहनीय है। स्कूली विद्यार्थियों ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्रहित में फैसला कर सभी को जनरल प्रमोशन प्रदान किया, उसके लिए हम सभी छात्र-छात्राएं उनका आभार प्रकट करते हैं। वहीं एनएसयूआई नेता आदित्य सिंह के नेतृत्व में कार्यकत्ताओं ने स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच केक काटकर भी मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंकित सिंह, जगदलपुर विधानसभा अध्यक्ष विशाल खंबारी, प्रदेश संयुक्त सचिव अरुण गुप्ता, प्रदेश संयुक्त सचिव माज लीला, जिला महासचिव मोना पाढ़ी, जिला महासचिव जशकेतन जोशी, जिला महासचिव नूरेंद्र राज साहू, जिला महासचिव विवेक राव, जिला सचिव नीलम कश्यप, जिला सचिव पूर्वेंद्र बघेल, मिथिलेश कश्यप, आशय अग्रवाल, खगेश, कामेश, राकेश सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
देखें वीडियो…