ग्रामीणों के बीच विधायक ‘विक्रम मंडावी’ ने मनाया मुख्यमंत्री ‘भूपेश बघेल’ का जन्मदिन, संतोषपुर के ग्रामीणों ने वीडियो कॉल पर दी शुभकामनाएं

बीजापुर। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का जन्मदिन विधायक विक्रम मंडावी सहित जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणों द्वारा संतोषपुर के गौठान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को ग्रामीणों ने वीडियोकॉल के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं दी। ग्रामीणों के स्नेह को देख मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भाव-विभोर हो गये और इस आयोजन के लिए सभी जिलेवासियों को धन्यवाद दिया। विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम के दौरान वन अधिकार पत्र, मिनी राईस मिल एवं कीटनाशक छिड़काव स्पेयर भी ग्रामीणों को वितरण किया, इसके साथ ही गौठान में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विक्रम मंडावी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों, ग्रामीणों, महिलाओं एवं ग्रामीण विकास के विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बताया। जिससे विगत ढाई वर्षों में ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार आया।

प्रदेश के मुखिया ने ग्रामीण, आदिवासी, गरीब, किसान महिला एवं बच्चे के साथ समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के दिशा में कई योजनाएं लागू की है। जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है। नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी योजना से गौठानों में आर्थिक गतिविधियां विकसीत हो रही है। विभिन्न आजीविका केन्द्र के रूप में गौठान विकसित किया जा रहा है। इसी तरह गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना सहित कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही है, जिससे लोग प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हो रहे है। बीजापुर जिले में वर्षो से काबिज वन भूमि पर वन अधिकार पत्र 4 हजार से अधिक किसानों को दिया गया है जिनसे उनके खेती-किसानी में सहूलियत हो रही है। कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत सदस्य एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य नीना रावतिया उद्दे, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, जनपद सदस्य दिलीप कोरसा, सरपंच रूपा लेकाम, जिला पंचायत सीईओ रवि कुमार साहू, उप संचालक कृषि पीएस कुसरे, तहसीलदार उमेश पटेल सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!