बीजापुर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के संभावित दौरे के मद्देनजर जिले के प्रभारी मंत्री, बस्तर सांसद व क्रेडा चेयरमैन बीजापुर पहुंचकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। सुकमा से यहां पहुंचे प्रदेश के आबकारी व जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद दीपक बैज व क्रेडा चेयरमैन मिथलेश स्वर्णकार ने सर्किट हाऊस में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मैराथन बैठक ली। करीब आधे घण्टे तक चली इस बैठक में राहुल गांधी के संभावित प्रवास को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक के बाद मंत्री लखमा सांसद व क्रेडा चेयरमैन यहां से दंतेवाड़ा के लिए रवाना हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के संभावित बस्तर दौरे को लेकर मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज व क्रेडा चेयरमैन मिथलेश स्वर्णकार बस्तर क्षेत्र का मैराथन दौरा कर रहे हैं। दौरा खत्म कर होने के बाद वे रायपुर पहुंचकर सीएम भूपेश बघेल को फीडबैक देंगे। इसके बाद राहुल गांधी के कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला पंचायत सदस्य व कृषक कल्याण परिषद के सदस्य बसंत राव ताटी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..