जगदलपुर। जिले में चल रही अपराधिक गतिविधियों पर बस्तर पुलिस ने पैनी नज़र बनाई हुई है। इसी तारतम्य में आज बस्तर पुलिस के आला-अधिकारियों ने पैदल मार्च निकाल कर मिशन सिक्योर सिटी का संदेश दिया। अपराधियों के साथ संदिग्धों की धरपकड़ से लेकर गुरुवार को कोतवाली थाने और बोधघाट थाने के थाना प्रभारियों ने पुलिस टीम के साथ शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों के अलावा सूने इलाकों में सघन चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दलपत सागर व गंगा मुंडा तालाब के पास अनावश्यक खड़े युवकों को जरूरी समझाईश भी दी गई।
नगर पुलिस अधीक्षक ‘हेमसागर सिदार’ ने बताया कि अपराधों पर नियंत्रण, रोकथाम तथा कानून व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देश पर शहर के चौक चौराहों, दलपत सागर, मैन-रोड, संजय मार्केट, बस स्टैंड, गंगा-मुंडा सहित अन्य जगहों पर अनावश्यक रूप से खड़े युवकों, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया। साथ ही पैदल पेट्रोलिंग करते हुए अड्डेबाजी करने वालों व असामाजिक व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। मिशन सिक्योर सिटी के तहत् किये गये पैदल मार्च के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी ‘एमन साहू’ एवं बोधघाट थाना प्रभारी ‘धनंजय सिन्हा’ सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।
देखें वीडियो…