बीजापुर। क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी, तथा कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने 6 यात्री बसों के संचालन का शुभारंभ आज नया बस स्टैण्ड में किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, एसपी कमलोचन कश्यप, सीईओ जिला पंचायत रविकुमार साहू सहित मीडिया प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। विगत ढाई वर्षो से विकास की गति तेज हुई जिसमें कई सड़के बनी जो ग्रामीण क्षेत्रों की जिला मुख्यालय में पहुंच सुनिश्चित किया। ग्रामीणों की मांग के अनुरूप यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से जिला निर्माण समिति से बसें संचालित की जा रही है। जिसमें मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्यालय से जोड़ना एवं सुगमता पूर्वक यातायात के साधन से उपलब्ध कराया जा रहा है।


यह बसें नैमेड़ से बेदरे, भोपालपटनम से नेलसनार, बीजापुर से बेचापाल, भोपालपटनम से तारलागुड़ा, भैरमगढ़ से बेचापाल, आवापल्ली से ईलमिड़ी एंगपल्ली, संकनपल्ली, मददेड़ को जायेगी एवं इसके अतिरिक्त आवापल्ली से सिलगेर-तर्रेम, गलगम से उसूर-आवापल्ली, भोपालपटनम से तारलागुड़ा-अन्नारम एवं बीजापुर से गंगालूर एवं पुसनार के लिये भी बस सुविधा उपलब्ध रहेगी। विधायक विक्रम शाह मंडावी एवं कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि ग्रामीणों को निर्धारित समय पर बस सुविधा उपलब्ध होने से समय की बचत होगी, जिला मुख्यालय तक पहुंच एवं सुरक्षित यातायात की सुविधा मिलेगी, ग्रामीणों के लंबे समय की मांग अब पूरी हुई है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!