रायपुर। भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 5 अक्टूबर को दिल्ली में होने जा रही है। जिसमें छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू प्रदेश महामंत्री रितेश गुप्ता तथा टेकेश्वर जैन करेंगे। इस दौरान भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री रितेश गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 5 अक्टूबर को संपन्न होनी है। जिसमें मुख्य रुप से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या सहित वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे। जिनका मार्गदर्शन प्राप्त होगा तथा आगामी कार्ययोजना को लेकर चर्चा होगीे।

रितेश गुप्ता ने बताया कि भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के नेतृत्व में भाजयूमो छत्तीसगढ़ द्वारा किए गए 1 वर्ष के कार्यों की समीक्षा बैठक में होनी है। बीते 01 वर्ष में भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा जो कार्य किया गया उसका कार्यवृत्त राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रस्तुत करना है। साथ ही आक्रामक विषयों पर हुए आंदोलन चाहे वह धर्मांतरण को लेकर के पूरे जिले भर में पदयात्रा का विषय हो या धर्मांतरण का विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं के जेल जाने का विषय हो या छत्तीसगढ़ में युवाओं के बेरोजगारी का मुद्दा हो इस विषय से राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत कराना है।

आगामी कार्यक्रम को तथा नरेंद्र मोदी के सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय कार्यसमिति के उपरांत प्रदेश कार्यसमिति की बैठक तथा जिला कार्यसमिति की बैठक मंडलों की बैठक शक्ति केंद्र और मतदान केंद्रों की बैठक कर निचले स्तर तक पहुंचकर और आम जनमानस तक राष्ट्रीय कार्यसमिति में प्राप्त कार्यक्रम को तथा उनके सुझावों को नीचे तक पहुंचा कर सफलतापूर्वक योजनाओं का क्रियान्वयन करना है। इस बैठक भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू प्रदेश महामंत्री रितेश गुप्ता, टेकेश्वर जैन तथा रणजीत सिंह शामिल होंगे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!