छत्तीसगढ़ नर्सिंग संघ ने ‘कोरोना-वारियर्स’ को प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित

छत्तीसगढ़ नर्सिंग संघ ने समस्याओं को लेकर भी की चर्चा

पवन दुर्गम, बीजापुर। छत्तीसगढ़ नर्सेज संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष तुलावती कश्यप ने बीजापुर जिले के रेगुलर स्टॉफ नर्सों से मुलाकात की। यहां रेगुलर स्टॉफ नर्सेज की समस्याओं पर मंथन किया गया। संघ के पदाधिकारियों ने कोरोना के कठिन हालातों में डटी रही कोरोना योद्धाओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया हैं।

आज बीजापुर जिला मुख्यालय में नर्सेज संघ की मीटिंग आहूत की गई थी जिसमे जिले के चारों ब्लॉक उसूर, भोपालपटनम, भैरमगढ़ और बीजापुर के रेगुलर स्टॉफ नर्स शामिल हुए। मीटिंग में नर्सिंग क्षेत्र में पेश आने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। साथ ही सभी नर्सेज की क्या समस्याएं हैं उनको मीटिंग में सुना गया गया है। नर्सेज संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष तुलावती कश्यप ने यहां कोरोनकाल के दौरान बेहतर सेवा और समर्पण और योगदान देने वाले कोरोना वारियर्स को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष तुलावती कश्यप, जिला अध्यक्ष मंजुलता सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष अनिता मोडियम, सचिव गुंजन यादव, कोषाध्यक्ष गीता भगत, गौरी हुसैन, ममता कुलदीप, डी शिल्पा सहित जगदलपुर और बीजापुर जिले से पहुंचे नर्सेज मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!