श्रीश्री जगन्नाथ दुर्गोत्सव में माता की सेवा के साथ रास-गरबा का आयोजन

जगदलपुर। 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज युवा समिति के युवाओं का आयोजन, जगन्नाथ दुर्गोत्सव समिति के माध्यम से श्रीश्री जगन्नाथ मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मुक्ति मंडप में दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है, जहां 360 घर आरण्यक ब्राह्मणों के द्वारा माता की सेवा जारी है। इसके साथ ही यहां प्रतिदिन शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में होने वाले रास-गरबा का आयोजन भी अनवरत जारी है। जिसमें बडी संख्या में युवाओं की सहभागिता उत्साह एवं उमंग के साथ भक्तिमय वातावरण निर्मित कर रहा है।

जगन्नाथ दुर्गोत्सव समिति अध्यक्ष आकाश पाणिग्रही ने बताया कि समिति का पूरा प्रयास है कि कोरोना काल के बाद का यह आयोजन कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ संपन्न किया जा रहा है। उन्होने बताया कि 360 घर आरण्यक ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ माता की सेवा जारी है। रास-गरबा का आयोजन भी अनवरत जारी है, इसके मध्य ही अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी संपन्न किये जा रहे हैं। पूरा जगन्नाथ मंदिर परिसर भक्ति मय उत्साह के साथ इसका अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। आने वाले दिनों में इसकी भव्यता को और भी विस्तार दिया जायेगा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!