छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभागसोशल

माई की भावभीनी विदाई के साथ 75 दिनों तक चलने वाले बस्तर दशहरा का हुआ समापन, देखें वीडियो..

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। 75 दिनों तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक बस्तर दशहरे का समापन मंगलवार को माता मावली की भावभीनी विदाई के साथ हो गया । परंपरा अनुसार बस्तर संभाग के 84 परगना और सीमावर्ती राज्यों से आए 450 से अधिक देवी देवताओं को सोमवार कुटुंब जात्रा के बाद ससम्मान विदाई दी गई। मंगलवार सुबह दंतेश्वरी मंदिर से प्रगति पथ पर जगह-जगह विशाल जनसमुदाय ने माता मावली की भावभीनी विदाई दी | विदाई के दौरान भक्तों ने माता मावली के डोली पर फूल बरसाये और पूजा अर्चना की।

विदाई रस्म के दौरान पुलिस जवानों ने हर्ष फायरिंग की इस मौके पर विभिन्न समाजों के लोग भी माई जी पर अपनी श्रद्धा व्यक्त करने पहुंचे बस्तर दशहरा की अंतिम रस्म में राजपरिवार के सदस्य कमल चंद भंजदेव दशहरा समिति के अध्यक्ष सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू सहित मांझी, चालकी सहित प्रशासनिक अमला मौजूद था।


देखें वीडियो..

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!