‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ में शिरकत करने पहुंचे मुख्यातिथि झारखंड के मुख्यमंत्री ‘हेमंत सोरेन’, छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री, संसदीय सचिव एवं विधायकों ने की अगवानी

रायपुर। राजधानी में राज्योत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के मुख्य अतिथि झारखंड के मुख्यमंत्री ‘हेमंत सोरेन’ रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पहुंचे। जहां प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व विधायक बीजापुर विक्रम मंडावी एवं विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रवि घोष ने आत्मीय स्वागत किया।

मालूम हो कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आदिवासी संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन करने के लिए राज्योत्सव के अवसर पर द्वितीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 7 विदेशी 27 राज्य एवं 6 केंद्र शासित प्रदेशों के आदिवासी नृत्य दल भाग ले रहे हैं। इस दौरान आज उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के मुख्यमंत्री ‘हेमंत सोरेन’ रायपुर पहुंचे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!