अपहृत सब इंजीनियर को सकुशल रिहा करने विधायक विक्रम मंडावी ने की माओवादियों से अपील, परिवार से मिलकर बंधाया ढांढस

बीजापुर। क्षेत्रीय विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विक्रम शाह मण्डावी ने पीएमजीएसवाय के अगवा सब इंजीनियर अजय रोशन के घर जा कर उनकी धर्म पत्नी अर्पिता लकड़ा व बच्चे से मुलाकात कर ढांढस बंधाते हुए कहा कि घबराने की जरूरत नही है हम सब आपके साथ खड़े है, वहीं विधायक विक्रम मण्डावी ने माओवादियों से अपील किया है कि अपहृत सब इंजीनियर अजय लकड़ा को मानवता के नाते सकुशल रिहा करें, वह एक सरकारी कर्मचारी होने के कारण अपनी जवाबदारी निभाने का प्रयास कर रहे थे।

विदित हो कि गुरुवार 11 नवम्बर को गोरना मनकेलि से माओवादियों ने पीएमजीएसवाय के सब इंजीनियर अजय लकड़ा व भृत्य लक्ष्मण परतागिरी को दोपहर अगवा कर लिया था, वहीं माओवादियों ने शुक्रवार रात में भृत्य को रिहा कर दिया है किंतु सब इंजीनियर को रिहा नही किया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!