संसदीय सचिव ‘रेखचंद जैन’ आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे महारानी अस्पताल, गंदगी फैलाने वालों पर सख़्ती के दिए निर्देश

जगदलपुर। संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन अचानक महारानी अस्पताल के वार्डों में निरीक्षण पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मरीजों से हाल-चाल पूछा व महारानी अस्पताल में गंदगी फैलाने वाले को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसे लोगों की अब खैर नहीं।
संसदीय सचिव एवं जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन महारानी अस्पताल में पहुंच कर युवा पत्रकार अक्कू खान के पिता अब्दुल मजीद 86 वर्ष से मुलाकात कर के हालचाल जाना और वार्ड में मौजूद दूरदराज के मरीजों से भी हालचाल पूछकर, उन्हें शासन की योजनाओं के लाभ लेने की सलाह दी।


इस दौरान श्री जैन ने कहा कि मरीजों को किसी भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही अस्पताल के सीढ़ियों में पान गुटखा खाकर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
महारानी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संजय प्रसाद से कहा कि जल्द से जल्द सीसी कैमरा के द्वारा निगरानी में रहकर गंदगी फैलाने के खिलाफ कार्यवाही किया जाए। इस संबंध में किसी को बख्शा नहीं जाए। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री हेमू उपाध्याय, विनोद कुकरे, पत्रकार अक्कू खान, सिराज खान सहित अस्पताल के स्टाफ मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!