बस्तर ऑटो चालक संघ की बैठक में शामिल हुए विधायक संतोष बाफना, ऑटो-चालकों के मांगो एवं समस्याओं पर हुई चर्चा

जगदलपुर। स्थानीय आयुष महावर भवन में बस्तर जिला ऑटो संघ की बैठक 2 अक्टूबर को सम्पन्न हुई, इस मौके पर उपस्थित विधायक संतोष बाफना ने बैठक में आये ऑटो संघ के बातों को गंभीरता से सुना और हमेशा की तरह सहयोग देने के साथ समाज में उनके भूमिका की प्रसंसा की।
इस बैठक के दौरान मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष भाजपा राजेंद्र बाजपेयी, रामाश्रय सिंह, विधायक प्रतिनिधि बी जयराम, परिवहन उप निरीक्षक विजय बेर, कुमार पैकरा, संतोष त्रिपाठी, मोहसिन खा, सुदर्शन दुबे, बस्तर ज़िला ऑटो संघ के संरक्षक समीर खान, रविंद्र ठाकुर अध्यक्ष वैभव मिश्रा, उपाध्यक्ष कृपाशंकर, जेकब सहित आलोक बेलसरिया, इतवारी, कमलोचन के साथ संघ के समस्त सदस्यगण उपस्थित थे।
उक्त बैठक में संघ तथा ऑटो चालकों से जुड़े प्रमुख समस्याएं व् मांगों जैसे नये ऑटो का रजिस्ट्रशन बंद करने, फिटनेस फाइन की राशि कम करने,लायसेंस बनवाने की प्रक्रिया शिथिल करने,परमिट की अवधि बढ़ाने सहित पार्किंग के समस्याओ पर विस्तार से चर्चा किया गया।