सहायक आरक्षकों के आंदोलन के समर्थन में आए पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, मांगों को बताया जायज, कहा : महिलाओं और बच्चों से मारपीट निंदनीय, दोषियों पर हो कार्यवाही, देखें वीडियो..


Ro. No.: 13171/10
दूसरे दिन भी जारी रहा सहायक आरक्षकों का प्रदर्शन, 21 थानों से सहायक आरक्षक हथियार छोड़ प्रदर्शन में मौजूद
बीजापुर। अपनी अलग अलग मांगों को लेकर हथियार छोड़कर दो दिनों से आंदोलन कर रहे जवानों को समर्थन देने पहुंचे पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि रायपुर में पुलिस द्वारा सहायक आरक्षकों की परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट करना बेहद ही निंदनीय है। इस मामले को सरकार शीघ्र ही संज्ञान में ले और संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही करें। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि सहायक आरक्षकों की मांगों को जल्द पूरा करें।
बता दें बुधवार से अपनी मांगों को लेकर जिले के 10 से ज्यादा थानों के करीब 1000 सहायक आरक्षक, गोपनीय सैनिक व होमगार्ड के जवान एसपी कार्यालय के सामने बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। आंदोलन के दूसरे दिन उन्हें समर्थन देने पहुंचे पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा ने आंदोलनरत जवानों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि सरकार व विभाग को सहायक आरक्षकों की बातों को सुनते हुए उनकी मांगों को जल्द पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सहायक आरक्षक अंदुरुनी थानों को छोड़कर यहां आकर आंदोलन कर रहे है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री को इनकी मांगों को तुरंत संज्ञान में लेकर मांग पूरी करनी चाहिए। श्री गागड़ा ने कहा कि रायपुर में पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ की गई मारपीट बेहद ही निंदनीय है। पुलिस को पहले बात करनी चाहिए थी। उन्होंने मारपीट करने वाले सम्बंधित अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है। साथ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व विभाग को सहायक आरक्षकों की बातों को सुनते हुए जवानों की मांगों को शीघ्र पूरा करना चाहिए।
देखें वीडियो…