नगर निगम द्वारा आयोजित ‘स्वच्छता-पखवाड़ा’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों का हुआ सम्मान

जगदलपुर। नगर पालिक निगम के द्वारा शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी (टाऊन हाल) मे स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत 01 दिसंबर से 15 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा शहर के 48 वार्डों मे चलाया गया। स्वच्छता पखवाड़े मे विभिन्न स्तर पर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। साथ ही तीन दिवसीय स्वचछता प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर मे निगम के जनप्रतिनिधियों, अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमे आज टाऊन हाल में महापौर सफीरा साहू के मुख्य आतिथ्य में स्वच्छता सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

स्वच्छता पखवाड़े मे वार्ड स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिता स्वचछ वार्ड, स्वचछ स्कूल, स्वचछ होटल,स्वचछ आंगनबाड़ी, स्वचछ दुकान, स्वचछ बाजार, स्वचछ घर, रंगोली प्रतियोगिता, स्वच्छ कालोनी, स्वचछ अटल आवास, स्वचछ पथ विक्रेता स्वचछ हास्टल, स्वचछता दीदी, स्वचछतम कालोनी, नवाचार व्यक्ति, स्वचछतम नाली वार्ड, नवाचार समूह,स्वछच कार्यालय,व अन्य विभिन्न स्तरों पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी वर्गों में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम मे एम आई सी सदस्य विक्रम सिंह डांगी, राजेश राय, सुशीला बघेल, पार्षद योगेंद्र पांडे, पंचराज सिंह, ललिता राव, श्वेता बधेल, इमरान खान, सुनीता सिंह, कोमल सेना, सुखराम नाग, राजपाल कसेर, दयाराम कश्यप, नीलम यादव, बलराम यादव व मनोनीत पार्षद अमर सिंह व अन्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम मे महापौर सफीरा साहू ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े का शहर में बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला। सभी के अथक मेहनत व प्रयास से इस पखवाड़े का सफलता से आयोजन हुआ। 01 दिसंबर से 15 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़े मे विभिन्न स्तरों में प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया था। स्वच्छता पखवाड़े से नागरिकों मे काफी जागरूकता आई है। पार्षदगण, जनप्रतिनिधियों, निगम अधिकारियों, कर्मचारियों, ब्रांड एंबेसडर, युवोदय टीम,स्वचछता दीदी, स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकायें, छात्रों व सभी ने कडी मेहनत का कार्य स्वच्छता के संबंध मे सराहनीय कार्य किया। रैंकिंग सुधारने में सभी का सहयोग रहा। जगदलपुर के नागरिकों ने भी पूरा सहयोग दिया। इसी तरह स्वचछता पखवाड़ा चलाया जायेगा। वही तीन दिवसीय स्वचछता प्रशिक्षण का कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। वही आयुक्त श्री प्रेम कुमार पटेल ने स्वचछता पखवाड़े के संबंधित विषयों पर प्रकाश डाला। साथ ही स्वचछता प्रशिक्षण शिविर की जानकारी देकर स्वचछता के संबंध मे जानकारी दिया। इस दौरान कार्यपालन अभियंता एके दत्ता, पौराणिक धुव,एस बी शर्मा, स्वचछता ब्रांड एंबेसडर, युवोदय टीम, निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!