जगदलपुर। शहर के मध्य शराब दुकान खोलने के निर्णय पर लगातार विरोध हो रहा है अब छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी इस निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रदेश सरकार को घेरा है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जगदलपुर के नगर मंत्री यश ध्रुव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि नगर सरकार में महापौर और अध्यक्ष का पद महिलाओं के पास है उनके रहते बीच बाजार में शराब दुकान खोलने का प्रस्ताव दुर्भाग्यपूर्ण है जिस स्थान पर शराब दुकान खोलने का प्रस्ताव हुआ है, वहां से महज कुछ दूरी पर कई स्कूल है आसपास से होकर सैकड़ो विद्यार्थी गुजरते है ऐसे स्थान पर इस निर्णय का आभाविप घोर विरोध करता है। प्रदेश सरकार चुनाव के समय जिस वादे के साथ आई थी कि छग में शराबबंदी लागू करेगी, आज उसके उलट हो रहा है। शराब दुकानों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है ।

यश ध्रुव ने आगे कहा कि अभाविप सरकार व प्रशासन से यह आग्रह करती है कि शराब दुकान को शहर के मध्य स्थल में न खोला जाए अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व छात्र समुदाय आंदोलन के लिये बाध्य होगी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!