जगदलपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस पर नियंत्रण के लिए हरसंभव प्रयासों के तहत कोरोना प्रोटोकाॅल के पालन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों में बिना मास्क लगाए घुमने वालों पर विशेष रुप से कार्यवाही की जा रही है, जिससे लोगों को कोरोना के खतरे से बचाया जा सके। कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आवश्यक सख्ती बरती जा रही है।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी दिनेश नाग ने बताया कि शुक्रवार को जगदलपुर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और बाजारों में बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर कार्यवाही करने के साथ ही मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की समझाईश दी गई। उन्होंने बताया कि आज शहर के चांदनी चौक, गुरु गोविंद सिंह चौक, संजय बाजार, धरमपुरा सहित विभिन्न स्थानों में कार्यवाही करते हुए 141 लोगों से 16 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..