जगदलपुर। विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम अपने विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान तोकापाल विकासखंड के अंतर्गत छापर भानपुरी ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम पुजारीपारा पहुंच क्षेत्र में अलख महिमा को मानने वाले भक्तों एवं ग्रामीणों से उनके आश्रम में जाकर मिले। आज से भक्तों के द्वारा अलख महिमा धर्म की पूस पूर्णिमा त्यौहार मनाया जा रहा है। विधायक बेंजाम और जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलराम मौर्य ने भक्तों से आश्रम में मुलाकात कर त्यौहार की बधाई दी।
मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए की मांग
विधायक राजमन बेंजाम और जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलराम मौर्य को अपने आश्रम में पाकर भक्तों ने उनका स्वागत किया और उनके समक्ष अपनी आश्रम प्रांगण हेतु मूलभूत आवश्यकताएं चार-दीवारी निर्माण और बोर खनन की मांगे रखी। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए विधायक बेंजाम ने पीएचई विभाग से चर्चा कर तत्काल आश्रम प्रांगण में बोर खनन करने हेतु निर्देश दिया।
विधायक बेंजाम की त्वरित कार्यशैली के कायल हुए भक्त
विधायक बेंजाम के कार्यशैली से यूँ तो पूरा विधानसभा क्षेत्र कायल है। ग्राम पूजारीपारा के अलख महिमा धर्म के अनुयायी और ग्रामीण उनको अपने पास पाकर प्रसन्न हुए और साथ में समस्या के समाधान में तत्परता बरतने की कार्यशैली के कायल भी हुए और उन्होंने इसके लिए विधायक चित्रकोट और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का आभार मानते हुए ख़ुशी जाहिर किया।
धान खरीदी केंद्र का किया औचक निरीक्षण
अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान अचानक से धान खरीदी केन्द्र घाट धनोरा का निरीक्षण करने पहुँचे और उपस्थित किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि बारिश के कारण आप लोग का भारी नुकसान हुआ। जिसके लिए मुझे बहुत खेद है। इसके लिए राज्य सरकार से बारिश से हुए नुकसान के भरपाई हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह किया है।
इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष व सदस्य गृह सनिर्माण मंडल बलराम मौर्य, सांसद प्रतिनिधि सुखदेव सेठिया, विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े, मीडिया प्रतिनिधि मोहनीश नाग, नरसिंग सोनकर और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..