मुम्बई में खपने निकला डेढ़ क्विंटल गांजा नगरनार में पकड़ाया, 06 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

जगदलपुर। अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करी पर बस्तर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल पुलिस नशे का नाश करने लगातार गांजा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। जिसमें नगरनार पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। पिछले 24 घंटे में गांजा तस्करी पर दो अलग प्रकरणों में कार्यवाही की गई है। मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने बस्तर पुलिस द्वारा विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत अलग-अलग प्रकरणों में 06 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों पर कार्यवाही कर 150 किलोग्राम गांजा बरामद कर कार्यवाही की गई है।

नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ गांजा तस्कर द्वारा उडीसा से जगदलपुर की ओर गांजा तस्करी किया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी नगरनार बुधराम नाग के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्यवाही के लिये धनपुंजी नाका की ओर भेजा गया था। जहां उक्त टीम के द्वारा धनपुंजी नाका में चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान 01 संदिग्ध वाहन अर्टिगा को रोका गया। जिसमें 02 व्यक्ति सवार थे, पूछताछ करने पर अपना नाम अंकित जायसवाल और चांद पाशा शेख निवासी पालघर (महाराष्ट्र) का होना बताया गया। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन से 70 कि.ग्रा. अवैध गांजा बरामद किया गया। मामलें में आरोपियों के कब्जे से 70 किलोग्राम गांजा, 01 मोबाईल और 01 कार अर्टिगा कार को जप्त किया गया है।

वहीं दूसरे मामले में गांजा तस्करी की सूचना पर टीम के द्वारा 01 संदिग्ध वाहन इनोवा को रोका गया, जिसमें 04 व्यक्ति मिले, पूछताछ करने पर अपना नाम अजय पटेल, सूरज मौर्य, रितेश सिंह, और मो.शाजिद पठान बताया। सभी आरोपी महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं। जिनके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन से 80 कि.ग्रा. अवैध गांजा बरामद किया गया। जिसके बाद आरोपियों के कब्जे से 80 किलोग्राम गांजा, 03 मोबाईल और 3,500 रूपये नगद और 01 इनोवा वाहन बरामद कर जप्त किया गया है।

बहरहाल मामलों में दोनों प्रकरणों में 06 आरोपियों से कुल 150 किलोग्राम गांजा, 04 मोबाईल एवं 3500 रूपये नगद एवं 02 वाहन बरामद कर जप्त किया है। साथ ही सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!