वनों की कटाई पर लगाम कसने चलाया जा रहा अभियान, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
जगदलपुर। वन विभाग की टीम इन दिनों वृक्षों की कटाई को रोकने लगातार वन क्षेत्रों में दबिश दे रही है। जिस कड़ी में 06 लकड़ी तस्करों को जलाऊ लकड़ी समेत पकड़ा गया है। दरअसल वनमण्डलाधिकारी बस्तर स्टायलो मण्डावी के दिशा-निर्देश एवं उप वनमण्डलाधिकारी जगदलपुर सुषमा नेताम के मार्गदर्शन एवं परिक्षेत्र अधिकारी माचकोट संजय रौतिया के नेतृत्व में वन परिक्षेत्र माचकोट अंतर्गत वनक्षेत्र में अवैध रूप से वृक्ष कटाई की रोकथाम हेतु वन अमला द्वारा लगातार वनक्षेत्र में गश्ती की जा रही है।
इस अभियान के तहत् वन विभाग की टीम ने 16 फरवरी को सायकल में अवैध रूप से जलाऊ लकड़ी परिवहन करते हुए 04 व्यक्तियों से 04 नग पुराना सायकल 130 कि.ग्रा. जलाऊ जप्त कर वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। साथ ही 17 फरवरी को 02 व्यक्तियों से 02 नग सायकल एवं 50 कि.ग्रा. जलाऊ जप्त कर वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..