बैठक में गाली देने वाले अधिकारी के खिलाफ लामबंद हुए छात्रावास अधीक्षक

हटाने की मांग को लेकर विधायक से की शिकायत, सामूहिक त्याग पत्र देने की दी चेतावनी

बीजापुर। क्या आप सोच सकते हैं जिन गालियों को लोग घरों में सुनना पसंद नही करते बीजापुर में एक बड़े ओहदेदार अपने मातहतों को भद्दी गालियों से सुशोभित करता है। गालियां भी उस बेतहजीब आला दर्जे की जिनको सुनकर सामान्य व्यक्ति का भी ब्लड़ प्रेशर हाईएस्ट लेवल तक पहुंच जाए। इन्तेहाँ तो तब हो गयी जब 200 से ज्यादा आश्रम अधीक्षकों का वो आका हो, यानी असिस्टेंट कमिश्नर हो।

मामला आज तब प्रकाश में आया जब दो दर्जन से ज्यादा गाली- गलौच से जलील पीड़ित आश्रम अधीक्षक अपनी फरियाद लेकर विधायक निवास पहुँचे। अधीक्षकों ने अपनी वेदना विधायक विक्रम मंडावी को सुनाई। वेदना की जानकारी देते वक़्त महिला अधीक्षिका भी मौजूद थीं। गालियों की लंबी फेहरिस्त के साथ 65 अधीक्षकों का हस्ताक्षरित आवेदन विधायक को सौंपा गया। बड़ी तादाद में पहुंचे अधीक्षकों की वेदना और याचना को विधायक विक्रम मंडावी ने गंभीरता से सुना और गंभीरता से कार्यवाही का आश्वासन मौजूद अधीक्षकों को दिया।

पढ़िए अधीक्षकों के आरोप अपने ही सहायक आयुक्त पर

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!