बीजापुर। नगर के दो वरिष्ठ व्यापारी गिरधारी लाल राठी एवं राजू गांधी ने भाजपा छोड़ कर कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर विधिवत कांग्रेस प्रवेश किया है। राजू गांधी बीजापुर नगर के वरिष्ठ व्यापारी के साथ-साथ समाज सेवा का कार्य भी करते हैं। जिला कांग्रेस के आला नेताओं ने उक्त दोनो वरिष्ठ व्यापारियों को कांग्रेस का गमछा पहना कर पार्टी में स्वागत किया। ऐसा कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करने से निश्चित ही इसका लाभ पार्टी को मिलेगा एवं पार्टी पहले से अधिक मज़बूत होगी।
इनके द्वारा पार्टी में प्रवेश के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष विक्रम मंडावी, प्रदेश सचिव अजय सिंह, ए आइ सी सी सदस्य नीना रावतिया उद्दे, लालू राठौर, मदन लाल राठी, प्रवीण उद्दे, ज्योति कुमार, कमलेश कारम, शेख़ रज़िया, हामिदा बेगम, रंजना उद्दे, एजाज़ खान, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, लक्ष्मण कड़ती, शेख़ शमीम, अंजीव यादव, ऋशब बघेल, प्रियेस बैश, प्रेम उद्दे, रोहित मंडावी, युधिष्ठिर कुंजाम के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
611227 6794An incredibly intriguing examine, I may possibly not concur entirely, but you do make some extremely valid points. 94826
12559 412146Enjoyed reading this, quite very good stuff, thankyou . 849390
994264 66195A genuinely fascinating read, I could well not agree completely, but you do make some quite legitimate factors. 811601