बीजापुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह पर लंबे समय से पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपों के बीच उन्हें प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने 06 सालों के लिये पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जिसके बाद आज अजय सिंह ने उनके निष्कासन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उनकी रगों में कांग्रेस का लहू है और उनके खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया से भी उनकी चर्चा हुई है। पुनिया ने उनसे विस्तार में सारी बातें पूछी हैं।
बता दें कि अजय सिंह ने बीते दिनों विधायक विक्रम शाह मण्डावी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसके बाद प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था और सात दिनों में जवाब देने कहा था। अजय सिंह का कहना है कि वे सात दिनों के पहले ही कोण्डागांव जाकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम से मिले और मामले पर अपनी सफाई भी दे दी थी। बावजूद इसके दूसरे ही दिन उन्हें 06 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैंने तो विधायक विक्रम मंडावी पर आरोप लगाए थे ना कि कांग्रेस पर, इसे लेकर पार्टी से निष्कासन मेरे समझ से परे है। अजय सिंह ने कहा है कि मैं कांग्रेस का सच्चा सिपाही हूं और जिले में कांग्रेस के हित में ही काम करता रहूंगा।
देखें वीडियो..
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..