जगदलपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को बाधित कर सड़क के बीचों बीच मारपीट करने वालों को कोतवाली पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा कि इस मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हुआ था, जो पुलिस के हाथ लगा। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में बिनाका माल के सामने चार लोगों के द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने संबंधी वीडियो 18 मई को सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हुआ था। जिस पर थाना स्टाफ प्रधान आरक्षक नकुल नरेटी, भुपेन्द्र नेताम और प्रकाश नायक के टीम द्वारा वायरल वीडियो के आधार पर तुरंत घटनास्थल पहुंचकर मारपीट करने वाले लोगों की पहचान की गयी। जिसके बाद 03 आरोपियों को पकड़ा गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम रितिक सागर, उम्र 23 वर्ष, दन्तेश्वरी वार्ड कन्हैया किराना दुकान के पीछे जगदलपुर निवासी, बजरंगी गुप्ता, उम्र 19 वर्ष, निवासी नयामुंण्डा अम्बेडकर वार्ड जगदलपुर और एक अपचारी बालक के साथ मिलकर बिनाका माॅल के पास लड़ाई झगड़ा करना स्वीकार किया। जिसके बाद प्रतिबंधात्मक धाराओं 151,107,116(3) जा.फौ. के तहत् गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय जगदलपुर से जेल भेजा गया है।
देखें वीडियो..
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..