जगदलपुर। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने एनएसयूआई प्रदेश महासचिव जलील अहमद को बस्तर जिला एनएसयूआई का प्रभारी नियुक्त किया है। बस्तर जिला एनएसयूआई का प्रभारी बनाए जाने पर जलील अहमद ने एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के प्रति आभार प्रकट किया है। जलील अहमद ने कहा है एनएसयूआई बस्तर जिला प्रभारी के तौर पर जो उन्हें जवाबदारी मिली है वह उस जवाबदारी को पूरी लगन ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। संगठन की मजबूती के लिए हर स्तर पर क़ाम करेंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल जी की कांग्रेस की सरकार के द्वारा छात्र हित, जन हित के लिए जो योजना बनाई हैं उस योजनाओं को छात्रों एवं जनता तक पहुंचाएंगे एवं उस योजना से अवगत कराएंगे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..