ईडी दफ्तर घेराव में शामिल होकर जिपं अध्यक्ष ने जमकर बोला हल्ला, कहा : सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं

रायपुर। नेशनल हेराल्ड मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ की गई। सरकार द्वारा अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करने व बेवजह सोनिया गांधी को परेशान के विरोध में राजधानी रायपुर के ईडी दफ्तर का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया गया। ईडी दफ्तर घेराव कार्यक्रम में शामिल होकर जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने भी जमकर हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि कितनी भी दिल्ली पुलिस बैरिकेडिंग कर ले, कितना भी प्रयास कर ले, लेकिन सत्य की जीत होगी। केंद्र सरकार ईडी, आईबी, सीबीआई का दुरुपयोग कर विपक्षियों की आवाज को दबाना चाहती है, जिसका कांग्रेस विरोध करती है।

तुलिका ने कहा कि ईडी भाजपा की एजेंट की तरह काम कर रही है। मोदी सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी जनता से जुड़े सवाल मोदी सरकार से पूछते हैं, सवाल का जवाब देने से बचने मोदी सरकार ईडी का नोटिस भेजती है। ईडी के माध्यम से मोदी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है। कांग्रेसी इससे डरने वाले नहीं हैं।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!