जेंडर मेनस्ट्रीमिंग सोसायटी द्वारा उन्नत तकनीक से धागाकरण का दिया गया प्रशिक्षण

जगदलपुर। विधायक एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने रेशम विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री रेशम मिशन के तहत आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रेशम मिशन के माध्यम से रेशम उत्पादन को बढ़ावा देने एवं संग्राहकों को उचित मूल्य दिलाने के लिए कृत संकल्पित हैं इस हेतु उन्होंने रैली कोसा को लघु वनोपज के अंतर्गत लाकर इसकी खरीदारी लघु वनोपज संघ के माध्यम से करवा रहे हैं।

पूर्व में जहां संग्राहकों को पचास पैसे से एक रुपए प्रति कुकुन का मिलता था आज उन्हें 4.20 प्रति कूकून प्राप्त हो रहा है धागाकरण के माध्यम से प्रति किलो 4500- 5000 रुपए प्राप्त हो रहा है यदि उन्हें प्रशिक्षित कर नवीन तकनीक के वैज्ञानिक पद्धति से धागा बनाया जाता है तो इसका मुल्य और अधिक प्राप्त होगा। आज 20 महिलाओं को मशीन तथा 30 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है। इसके अलावा और भी लोगों को मशीन प्रदान की जाएगी जिससे की और धागा बनाया जा सके। इसके अलावा कपड़ा बनाने के लिए भी प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे की उन्हें और अधिक मूल्य प्राप्त हो सके इस हेतु धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

इस दौरान विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा जेंडर मेनस्ट्रीमिंग सोसायटी की रिसर्च एसोसिएट डा पूजा झा, उप संचालक रेशम जयपाल बरिहा, सहायक संचालक रेशम एस के विश्वकर्मा, फील्ड आफिसर ए आर रिजवी, बलभद्र भंडारी, जी एन धुर्वे सहित रेशम विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं उपस्थित रहे।

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!