जगदलपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पूनिया के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने विधानसभा स्तरीय आजादी का गौरव यात्रा के लिए जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र हेतु विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन को नियुक्त किया है। इसके तहत जिला कांग्रेस कमेटी के साथ समन्वय स्थापित कर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस 75 किलोमीटर की पदयात्रा निकालेगी। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में 9 अगस्त (भारत छोड़ो आंदोलन दिवस) से लेकर 14 अगस्त तक आजादी की गौरव यात्रा निकाली जाएगी।
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने बताया कि हमारे महान लोकतंत्र की नींव रखने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए एवं कांग्रेस द्वारा आजादी के आंदोलन में जो योगदान दिया गया है। जिसे याद करते हुए भारत छोड़ो आंदोलन दिवस 9 अगस्त से इस यात्रा का आयोजन आरंभ किया जाएगा, जो कि 14 अगस्त तक चलेगी इस यात्रा में पूरे विधानसभा क्षेत्र में 75 किलोमीटर की यात्रा निकाली जाएगी तथा यात्रा मार्ग में पड़ने वाले ग्रामों में विश्राम कर प्रात: प्रभातफेरी निकाली जाएगी और लोगों को आजादी के आंदोलन के बारे में जानकारी दी जाएगी, साथ ही भारत के गौरवशाली लोकतंत्र के बारे में जानकारी दी जाएगी।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..