जिन जगहों पर गागड़ा हेलीकॉप्टर से पहुंचते थे वहां हमारी सरकार के विकास कार्यों की बदौलत वे सड़क मार्ग से दौरा कर रहे हैं – विधायक मंडावी
बीजापुर। विधायक विक्रम मंडावी ने पूर्वमंत्री महेश गागड़ा के बयान पर पलटवार किया है। विधायक मंडावी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री अपने जनाधार को खोते देख बौखला गये हैं और इस तरह की उलूल-जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं। मंडावी ने गागड़ा को दो टूक कह दिया है कि अगर आपके पास किसी तरह के साक्ष मौजूद हैं तो आप प्रशासन से कार्रवाई की मांग करें जिसमें मैं खुद आपका सहयोग करूंगा, अन्यथा इस तरह की बयान बाजी न करें।
दरअसल एक दिन पहले ही पूर्व मंत्री गागड़ा ने प्रेसवार्ता कर कांग्रेस सरकार और बीजापुर जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद आज भाजपा पर जमकर बरसते हुए विधायक मंडावी ने कहा कि जिले के स्वास्थ्य अमला जो दिन रात लोगों की सेवा में लगा रहता है और स्वास्थ्य अमला जिले के अंदरूनी क्षेत्र में जाकर लोगों की सेवा करता है, ऐसे सेवा भावी विभाग के लोगों पर उनके मनोबल को कमजोर करने की नीयत से जानबूझकर स्वास्थ्य अमले पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाना महेश गागड़ा और भाजपा के स्वास्थ्य अमले के प्रति इनके नफ़रत को दर्शाता है। इसके लिए महेश गागड़ा और भाजपा जिले के स्वास्थ्य अमले से तत्काल माफ़ी मांगे।
देखें वीडियो..
विक्रम मंडावी ने कहा कि पूरा बीजापुर के ज़िला अस्पताल के डॉक्टर, नर्स, अस्पताल के पूरे कर्मचारियों ने टीम भावना से लोगों की सेवा करते है, सुविधाएँ उपलब्ध करवाते हैं यही कारण है कि बीजापुर का ज़िला अस्पताल “कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना” के तहत पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिन्हें महेश गागड़ा और भाजपा ने बधाई देना भी उचित नहीं समझा। जिले में भ्रष्टाचार हो रहा है तो प्रमाणित दस्तावेज के साथ कलेक्टर, कमिश्नर, राज्य सरकार या महामहिम राज्यपाल से शिकायत करें, भ्रष्टाचारियों पर अवश्य कार्रवाही होगी, लेकिन महेश गागड़ा ऐसा नहीं करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आज प्रदेश से लेकर ब्लॉक स्तर तक भाजपा के पास न तो नेतृत्व है और न ही नेता है। वे अपना खोया हुआ जनाधार पाने के लिए और केवल मीडिया में बने रहने के लिए तथ्यों से परे होकर उलूल-जुलूल बयानबाज़ी करते रहते हैं। जिसका वास्तविकता से कोई सम्बंध नहीं होता है। विक्रम मंडावी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पूर्व की भाजपा सरकार के 15 वर्षीय कार्यकाल पर सवाल उठाए हैं। मंडावी ने गागड़ा के लगाए सभी आरोपों को सिरे से नकारा है। साथ ही प्रेसवार्ता के अंत में भाजपा की आज प्रारंभ हुई अधिकार यात्रा के लिये शुभकामनाएं भी दीं।