पर्यटन के विकास से मिलेगा ग्रामीणों को रोजगार का अवसर
जगदलपुर। सांसद दीपक बैज ने आज बस्तर पर्यटन के क्षेत्र में नयी संभावना को मूर्त रूप देने के लिये सराहनीय पहल की है। उन्होंने कहा कि बस्तर में पर्यटन की अपार संभावना है। जिसे देखते हुए लगातार सांसद दीपक बैज बस्तर के पर्यटन स्थलों का दौरा कर वहां के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए इस जगह को बेहतर तरीके से विकसित करने के लिए कार्य कर रहे हैं ताकि वहां के ग्रामीणों को रोजगार मिल सके। साथ ही साथ पर्यटकों को भी इसका लाभ मिल सके। इस दौरान जनपद अध्यक्ष लोहंडीगुड़ा महेश कश्यप व स्थानीय सरपंच एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..