जगदलपुर। बस्तर पुलिस गांजा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इस कड़ी में एक कार सवार युवक को गांजा तस्करी करते हुए नगरनार पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि युवक उड़ीसा से जगदलपुर की ओर अपनी वाहन में मादक पदार्थ ला रहा था, जिसे मुखबिर की सूचना पर धनपुंजी नाके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक तस्कर कार में गांजा बेचने के फिराक में उडीसा से छत्तीसगढ की ओर जा रहा है। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार धनपुंजी नाका पहुंचकर रोड में नाकाबंदी की, जहां कार सवार आरोपी को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम अनिल कुमार सूर्यवंशी होना बताया। आरोपी के कब्जे से 100 किलोग्राम गांजा, 01 बलेनो कार, मोबाईल 03 नग और 760 रूपये नगद व अन्य कागजात जप्त किये गये है। जिसकी कीमत 05 लाख रूपये आंकी गयी है। बहरहाल आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इस पूरे मामले में निरीक्षक बुधराम नाग, सउनि बलबीर सिंह, हरवान सिंह, प्र.आर. खेदूराम ठाकुर, उमेश बघेल, आरक्षक मनोज कश्यप की मुख्य भूमिका रही।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!