नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नोएडा स्थित ट्विन टावर (Twin Tower) आखिरकार चंद सेकंड के अंदर जमींदोज हो गया। 13 साल में बनाई गई ये इमारत अनुमान के मुताबिक करीब 09 से 10 सेकंड के समय में गिर गई। बिल्डिंग गिरते ही चारों ओर मलबे का धुआं ही धुआं उठने लगा। जब ट्विन टावर को गिराया गया तो यहां मौजूद लोगों को कंपन के साथ एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। देखते ही देखते पूरा इलाका धुएं का गुबार बन गया।

देखें वीडियो..

बहरहाल ट्विन टावर गिराए जाने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काफी इंतजाम के बाद डेमोलिशन की कार्रवाई की गयी। ट्विन टावर में धमाका होते ही पूरी बिल्डिंग पलक झपकते ही नीचे गिर गई और धूल का गुबार हर तरफ फैल गया। फिलहाल धूल को कम करने का काम शुरू हो चुका है। इसके लिए पहले से तैनात की गई स्मोक गन्स का सहारा लिया जा रहा है। साथ ही पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है।

वहीं स्पॉट पर सी इन डी वेस्ट उठाने के लिए क्विक रिस्पांस टीम पुहंच गई है। बहरहाल कुछ ही देर में यहां की स्थिति कंट्रोल में करने का दावा टीम ने किया है।

देखें वीडियो..

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!