एएसपी ‘निवेदिता पॉल’ पहुंचीं स्वामी आत्मानंद स्कूल तोकापाल : छात्र-छात्राओं को पढ़ाया सायबर फ्रॉड से बचने और भारतीय प्रशासनिक सेवा व राज्य सेवा में सफलता का पाठ

जगदलपुर। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बस्तर निवेदिता पॉल आज तोकापाल पहुंचीं, अवसर था समाज के विशिष्ट ख्याति प्राप्त लोगों के द्वारा विद्यार्थियों को विशेषज्ञता पूर्ण जानकारी प्रदान करना। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल में शासन की योजना के अनुरूप समाज के विशिष्ट विषय विशेषज्ञों के द्वारा विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान करना। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल विषय विशेषज्ञ के रूप में संस्था में आमंत्रित थीं। उन्होंने हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं को विस्तार से अपराध और अपराध से बचने के संबंध में जानकारियां दीं।

इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया का उपयोग सतर्कता से करने के बारे में समझाइश दी। कहा कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग से अपराध बढ़ते हैं। फ्रॉड कॉल किये जाते हैं, इससे किस प्रकार बचें इस पर विस्तार से बच्चों को बताया। साथ ही फ्रॉड काल में किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं करना है इसे स्पष्ट किया। वहीं यौन अपराध से कैसे बचें, कैसे सुरक्षित रहें, इसकी शिकायत कैसे, कहां, किस प्रकार की जानी चाहिए इस पर भी उन्होंने अपने विचार रखें।

वहीं एएसपी पॉल ने विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान करते हुए किस प्रकार उच्च पद आईएएस, आईपीएस, आइएफएस, राज्य सेवा के पद को प्राप्त करने के लिए किस प्रकार की योजना बनानी चाहिए कैसे अपने लक्ष्य तय करने हैं और अपने लक्ष्य के आधार पर कैसे सफलता हासिल की जा सकती है? इस पर भी समाधान कारक जवाब दिया।

संस्था के प्राचार्य विधु शेखर झा ने निवेदिता पाल के द्वारा दिए गए संबोधन की उपयोगिता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक तो अपने पाठ्यक्रम के साथ-साथ विद्यार्थियों के जीवन के लिए बहुत सारी उपयोगी जानकारी प्रदान करते ही रहते हैं, परंतु आपके जैसे विशेषज्ञ आने से बहुत सारी तकनीकी बातें भी सामने आ जाती हैं जिसका लाभ विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक शिक्षिकाओं को भी मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि शासन एवं अधिकारियों की मंशा के अनुरूप विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को आगे बढ़ाने के लिए हमारी संस्था समय-समय पर आपके जैसे और विशेषज्ञों को आमंत्रित करेंगे।
इस सभा का सफल संचालन संस्था की उप प्राचार्य इरम रहीम ने किया। इस अवसर पर संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!