बीजापुर। बतकम्मा की पूजा महागौरी के रूप में की जाती है, कह सकते है कि देवी माता को खुश करने के लिये ही फूलों से बतकम्मा बनाया जाता है,परिवार की सुख समृद्धि की कामना भी इसमें निहित है, एक मान्यता है कि ये त्योहार स्त्री के सम्मान में मनाया जाता है।
बाकी प्रदेशों की तरह हमारे प्रदेश व बीजापुर जिले में भी बतकम्मा त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है,कल बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी बीजापुर नगर पालिका के सभी वार्डो जहां-जहां पर बतकम्मा का आयोजन हो रहा है, वहां अपने सभी जनप्रतिनिधियों व कांग्रेस के नेताओं के साथ पहुंचे व माताओं व बहनों को बतकम्मा त्योहार की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम,जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष लालू राठौर,जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम,विधायक प्रतिनिधि शुखदेव नाग,नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लुर,महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव शेख रजिया,नगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता,पार्षद जितेंद्र हेमला,श्यामू गुप्ता,मगराज खत्री,विनोद बड़दी,और अन्य लोग मौजूद रहे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..